

सूरजपुर: कलेक्टर एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में शनिवार को मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित केरता में तकनीकी एवं प्रबंधकीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में कारखाने के सुचारू संचालन और किसानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने ERP सिस्टम को शतप्रतिशत संचालित करने और कारखाने को बेहतर तरीके से चलाने के की बात कही । साथ ही किसानों की सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी न रहे, इस हेतु बेहतर प्रबंधन व समन्वय व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए ।
बैठक के बाद कलेक्टर ने कारखाने में गन्ना पेराई और शक्कर उत्पादन की पूरी प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्पादन इकाइयों का अवलोकन कर अधिकारियों को कुशल संचालन बनाए रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम प्रतापपुर, उप संचालक कृषि एवं उप आयुक्त सहकारिता जिला सूरजपुर सहित कारखाने के प्रबंध संचालक, महाप्रबंधक वित्त, चीफ इंजीनियर, चीफ केमिस्ट, मुख्य गन्ना विकास अधिकारी, अकाउंटेंट, सुरक्षा प्रभारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।






















