

जशपुर: पत्थलगांव थाना क्षेत्र के फुलैता चौक अंतर्गत करमीटीकरा में शुक्रवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने एक शिक्षक के घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया और परिवार के सदस्यों पर चाकू से हमला कर जेवरात व मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर की रात करीब 12 से 12.30 बजे के बीच शिक्षक गुलाब सिंह जगत अपने घर में पत्नी और दो बच्चों के साथ मौजूद थे। तभी नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे शिक्षक और उनके परिजनों को मामूली चोटें आई हैं।घटना के बाद पुलिस ने सभी घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया। पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जशपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है। प्राथमिक जांच में तीन नकाबपोश आरोपियों की संलिप्तता सामने आई है।
आरोपियों की तलाश के लिए डॉग स्क्वॉड और साइबर सेल की मदद ली जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।प






















