Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व की तैयारियों का जायजा लेने पटना पहुंचे थे। इसी दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एक गाड़ी ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक डीएसपी को टक्कर मार दी। घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात यह रही कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने समय रहते गाड़ी को रोक लिया, जिससे डीएसपी की जान बच गई।

इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रैफिक डीएसपी सड़क पर व्यवस्था संभाल रहे थे। इसी दौरान काफिले में शामिल एक स्कॉर्पियो अचानक रिवर्स होने लगी। गाड़ी चालक की नजर डीएसपी पर नहीं पड़ी और पीछे से आ रही स्कॉर्पियो को डीएसपी भी नहीं देख पाए। नतीजतन गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए।

कब और कहां हुआ हादसा?
यह हादसा उस समय हुआ, जब सीएम नीतीश कुमार प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लौट रहे थे। दीदारगंज मार्केट कमिटी क्षेत्र में वॉच टावर के पास काफिले की एक गाड़ी के रिवर्स करने के दौरान यह दुर्घटना हुई।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत स्थिति को संभाला और घायल डीएसपी को इलाज के लिए भेजा गया। फिलहाल उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि प्रकाश पर्व के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं के पटना पहुंचने की संभावना रहती है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री स्वयं सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!