

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है। घटना पोरसा थाना क्षेत्र के जोटई रोड की है।
मिली जानकारी के अनुसार, एमपी 06 सीए 5172 नंबर की कार तेज रफ्तार में थी। सड़क किनारे अलाव ताप रहे लोगों को कार ने टक्कर मार दी। आरोप है कि वाहन चालक भाजपा नेता दीपेंद्र भदौरिया शराब के नशे में था और लापरवाही से वाहन चला रहा था। हादसे के बाद भी वह गाड़ी रोकने के बजाय आगे बढ़ गया और एक अन्य वाहन से भी टकरा गया।
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में उसके नाक से खून निकलने लगा। बाद में ग्रामीणों ने उसे पोरसा पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि कुछ देर बाद आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया, जिससे लोगों का गुस्सा और भड़क उठा। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से आरोपी भागने में सफल हुआ।
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।






















