

भोपाल: राजधानी भोपाल के ऐशबाग क्षेत्र स्थित पातरा नाले के पास भोपाल डेकोरेटर्स के शोरूम और गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना रात करीब 2:44 बजे मिली, जिसके बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस हादसे में चार लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग बुझने के बाद भी एहतियातन दमकल अमला मौके पर मौजूद रहा और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर आग लगी, वहां पूर्व में भी आरा मशीन में आगजनी की घटना हो चुकी है। क्षेत्र में लंबे समय से आरा मशीनों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अब तक इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है।
प्रशासन द्वारा आरा मशीनों के लिए परवलिया सड़क स्थित छोटे रातीबड़ क्षेत्र में स्थान उपलब्ध कराया गया है, जहां उद्योग विभाग के माध्यम से आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।






















