अम्बिकापुर:  सोशल मीडिया पर मंत्री और विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में इंफ्लूएंसर आकांक्षा टोप्पो के विरुद्ध थाना सीतापुर में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने अपराध क्रमांक 471/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(2) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की है।

पुलिस के अनुसार आकांक्षा टोप्पो पर शासकीय भूमि और आंगनबाड़ी कार्यों को लेकर भ्रामक व झूठे आरोप सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करने का आरोप है। इससे जनप्रतिनिधियों की गरिमा को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की स्थिति उत्पन्न हुई।

शिकायतकर्ता मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एवं सीतापुर विधायक राम कुमार टोप्पो द्वारा इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत दी गई थी। शिकायत में कहा गया कि संबंधित व्यक्ति पत्रकार न होते हुए भी पत्रकारिता जैसा आचरण कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग कर रही थी।

पुलिस का कहना है कि आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न थानों में शिकायतें दर्ज हैं, जिनमें गलत सूचना फैलाने के आरोप शामिल हैं। मामले में आज गिरफ्तारी की गई है और सीतापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विवेचना की जा रही है। फिलहाल आकांक्षा टोप्पो को जमानत मिल गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!