

बलरामपुर। थाना सिटी कोतवाली बलरामपुर पुलिस ने जंगल के रास्ते पैदल पशु ले जा रहे दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। कार्रवाई में 09 रास भैंस बरामद की गईं, जिन्हें झारखंड स्थित बूचड़खाने ले जाया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर गौवंशीय पशुओं को जंगल के रास्ते मारते-पीटते हुए पैदल झारखंड स्थित बूचड़खाना ले जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना सिटी कोतवाली बलरामपुर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम अलखडीहा जंगल में दबिश दी और 09 रास भैंसों को बरामद किया।
पुलिस ने दो आरोपी शिवपूजन यादव पिता खेदू यादव (60 वर्ष), निवासी ग्राम चंपापुर, थाना बलरामपुर और लोक प्रसाद यादव उर्फ बबलू यादव पिता माखन प्रसाद यादव निवासी ग्राम जवराही, थाना बलरामपुर को विधिवत गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
संपूर्ण कार्रवाई में प्रधान आरक्षक श्रीनाथ सिंह, आरक्षक सचिंद्र सिंह एवं आरक्षक रामाश्रय विश्वकर्मा की मुख्य भूमिका रही।





















