बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना रामचंद्रपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता को सुरक्षित बरामद किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

जानकारी के अनुसार दिनांक 25 अगस्त 2025 को पीड़िता के परिजन द्वारा थाना रामचंद्रपुर में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनकी नाबालिग बेटी बिना बताए घर से कहीं चली गई है, जिसकी आसपास काफी तलाश के बावजूद कोई जानकारी नहीं मिल पाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना रामचंद्रपुर में अपराध क्रमांक 27/2025 धारा 137(2) भा.न्या.सं. के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

विवेचना के दौरान पुलिस को दिनांक 24 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने झारखंड राज्य के थाना डंडाई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रारो में दबिश दी। जहां से पीड़िता को आरोपी अनिल कुमार पिता मुनेश्वर सिंह 19 वर्ष निवासी ग्राम रारों, थाना डंडाई, जिला गढ़वा (झारखंड) के कब्जे से दस्तयाब कर सुरक्षित बरामद किया गया।

पीड़िता के कथन अनुसार आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर शादी का झांसा दिया और अपने साथ ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के कथन एवं उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धारा 87, 64(एम) भा.न्या.सं. तथा पोक्सो अधिनियम की धारा 4, 6 के तहत अपराध पाया गया।पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!