MP News: लंबे समय के बाद भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका देते हुए रेल टिकटों की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। यह नई दरें आज से पूरे देश में लागू हो गई हैं। अब ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को पहले की तुलना में अधिक किराया चुकाना होगा। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक का सफर भी महंगा हो गया है। जबलपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अब टिकट पर 18 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

नए साल से पहले लागू हुई इस Railway Ticket Fare Hike का असर जबलपुर से चलने वाली लगभग सभी प्रमुख ट्रेनों पर पड़ेगा। रेलवे ने जबलपुर से देश के बड़े स्टेशनों तक यात्रा करने वाले यात्रियों के किराए में 5 रुपये से लेकर 40 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। गौरतलब है कि जबलपुर मध्य प्रदेश का एक प्रमुख रेलवे जंक्शन है, जहां से दिल्ली, मुंबई सहित कई बड़े शहरों के लिए सीधी ट्रेनें संचालित होती हैं।

रेलवे के अनुसार, जबलपुर से दिल्ली के सफर में एसी फर्स्ट क्लास के किराए में प्रति किलोमीटर दो पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके चलते दिल्ली जाने पर यात्रियों को 18 रुपये और मुंबई जाने पर करीब 20 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। हालांकि, रोजाना अप-डाउन करने वाले यात्रियों को कुछ हद तक राहत दी गई है।

रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सामान्य श्रेणी के यात्रियों को 215 किलोमीटर तक की दूरी के लिए कोई अतिरिक्त भार नहीं उठाना पड़ेगा। 216 से 750 किलोमीटर तक के सफर पर 5 रुपये, 751 से 1250 किलोमीटर पर 10 रुपये, 1251 से 1750 किलोमीटर पर 15 रुपये और 1751 से 2250 किलोमीटर की दूरी के लिए 20 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!