अंबिकापुर: सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। केरजू धान खरीदी केंद्र में पदस्थ प्रबंधक दिनेश गुप्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश गुप्ता वर्तमान में सीतापुर विकासखंड के केरजू धान खरीदी केंद्र में प्रबंधक के रूप में पदस्थ थे। उन्होंने किन कारणों से यह कदम उठाया, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!