कोरबा। जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन बाइक सवारों की जान जाते-जाते बची। दोनों ही घटनाओं में हेलमेट और समय पर ब्रेक लगना जीवनरक्षक साबित हुआ। फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

पहली घटना बालको थाना क्षेत्र के दर्री मुख्य मार्ग स्थित डेम चौक के पास हुई। यहां एक ट्रैलर ने एक मोपेड और दूसरी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा हैं की मोपेड सवार व्यक्ति मछली बेचने जा रहा था। टक्कर के बाद उसकी मोपेड ट्रैलर के पहियों के नीचे आ गई और वह खुद भी पहियों के बीच गिर गया, लेकिन किसी तरह जान बच गई। वहीं बाइक पर सवार युवक ट्रैलर से टकराने के बाद दूर जा गिरा। उसने हेलमेट पहन रखा था, जिससे गंभीर चोट से बचाव हो सका। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत चिकित्सालय पहुंचाया गया।

इसी कड़ी में दूसरी घटना उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम कनकी के पास घटित हुई। यहां एक बोरवेल वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। उक्त युवक की पहचान पंतोरा निवासी के रूप में की गयी हैं, जो कोरबा से अपना कार्य निपटाकर घर लौट रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक बोरवेल वाहन के नीचे आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। युवक भी पहियों के नीचे आ गया था, लेकिन चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिया, जिससे उसकी जान बच गई। सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को चिकित्सालय भिजवाया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!