जशपुर: जशपुर जिले के कोतबा चौकी अंतर्गत ग्राम खजरीढाब में जमीन विवाद को लेकर हुए हिंसक हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

पुलिस के अनुसार  24 दिसंबर को प्रार्थी भुवन लाल यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पिता कन्हैयालाल ने वर्ष 2016 में 20 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री कराई थी। आरोप है कि वर्ष 2025 में उसी जमीन को दोबारा बेचने और कब्जा जमाने के प्रयास को लेकर विवाद हुआ। इसी विवाद में 27 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे आरोपी लाठी-डंडों से लैस होकर प्रार्थी के घर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान कन्हैयालाल पर जानलेवा हमला किया गया, जिससे वे बेहोश हो गए।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी कोतबा में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 298, 351(2), 333, 115(2), 109(1), 190(1) व 191 के तहत अपराध दर्ज किया गया।त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी 9 आरोपियों  भद्दे राम यादव, खीत्रो मणि यादव, तलेश्वर यादव, महेश्वर यादव, ललित यादव, जागेश्वर यादव, आगेश्वर यादव, रुशि यादव और गोपी यादव (सभी निवासी ग्राम खजरीढाब) — को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से मारपीट में प्रयुक्त 6 लाठी भी जब्त की गई हैं।पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया है। फिलहाल हालात सामान्य बताए जा रहे हैं और पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुए है।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक बृजेश यादव, सहायक उप निरीक्षक नारायण साहू, प्रधान आरक्षक संजय लकड़ा, एडमोन तिर्की और आरक्षक बूटा सिंह की अहम भूमिका रही।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि कोतबा क्षेत्र में जमीन विवाद पर मारपीट व बलवा करने वाले 09 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!