

नई दिल्ली: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में बुधवार शाम एएमयू के एबीके हाई स्कूल के कंप्यूटर शिक्षक राव दानिश को गोली मार दी गई। दानिश उस समय कैंपस में लाइब्रेरी कैंटीन के पास थे। तभी कैंटीन के नजदीक दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उनको गोली मारी और मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने घायल शिक्षक को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर तमाम पुलिस व एएमयू के प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। घटना से कैंपस में हड़कंप मच गया। गोली क्यों और किसने मारी इसके बारे में भी जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एबीके हाई स्कूल के शिक्षक दानिश राव वर्ष 2015 से स्कूल में कंप्यूटर टीचर के पद पर तैनात थे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा एएमयू में हीं हुई और वह पूर्व में हॉर्स राइडिंग क्लब के कप्तान भी रहे हैं। बुधवार शाम जब वह कैंपस में रोजाना की तरह टहलते हुए कैंटीन के पास पहुंचे तभी दो नकाबपोश बदमाश आए और उनके सिर में गोली मार दी। गोली मारने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। गंभीर अवस्था में उनका मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।
मौके पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के तमाम छात्र, टीचर ,प्रोफेसर इकट्ठा हो गए साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मेडिकल पहुंच गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर नकाबपोश कौन थे और उन्होंने हत्या क्यों की। पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। मौके पर पहुंची एएमयू की वाइस चांसलर प्रोफेसर नईमा खातून ने कहा कि मेरी अभी-अभी कप्तान साहब से बात हुई है। कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। वह लोग, अभी से अपनी जांच में लग गए हैं। सभी पकड़े जाएंगे बहुत जल्द, एबीके यूनियन स्कूल में टीचर थे। बहुत ही दुखद है। एक ही स्पॉट पर रोज आते थे। बुधवार को भी शायद वहां चाय पी लाइब्रेरी के पास, हमने तो देखा नहीं है, लेकिन सुना है पांच गोली पास से मारी गई थी।
मौके पर पहुंचे एसएसपी नीरज जादौन ने बताया कि रात 9:00 बजे की बात है। राव दानिश एएमयू केंपस में एबीके यूनियन स्कूल के टीचर हैं, उनको अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया। उनको मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा






















