

CG News: छत्तीसगढ़ PWD भ्रष्टाचार मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. जहां बीजापुर के नेलसनार–कोडोली–मिरतुल–गंगालुर सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार में 3 वरिष्ठ अभियंता को गिरफ्तार और निलंबित किया गया है. बता दें कि इसी सड़क की खबर दिखाने पर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या हुई थी.
PWD भ्रष्टाचार मामले में कार्रवाई, 3 वरिष्ठ अभियंता गिरफ्तार
उपमुख्यमंत्री अरुण साव की मंजूरी के बाद बीजापुर के नेलसनार–कोडोली–मिरतुल–गंगालुर सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के मामले में 3 वरिष्ठ अभियंता के निलंबन का आदेश जारी किया गया है. इस भ्रष्टाचार को लेकर थाना गंगालूर में अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज हैं. जिसके चलते गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है.























