

सूरजपुर: भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशन के संबंध में आज कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस.जयवर्धन ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को जिले में संपादित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एसआईआर कार्यक्रम के अनुसार प्रारूप (ड्रॉफ्ट) मतदाता सूची 23 दिसम्बर 2025 को प्रकाशित किया गया है । बैठक के दौरान मतदाता सूची की बूथवार मुद्रित व डिजिटल प्रतियां सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई गयी। साथ ही बताया गया कि सीईओ छत्तीसगढ़ की वेबसाइट ceochhattisgarh.nic.in एवं जिले की ऑफिशियिल वेबसाइटhttps://surajpur.nic.in/ पर प्रदर्शित की गई है। दावा एवं आपत्ति अवधि 23 दिसम्बर से 22 जनवरी 2026 के दौरान पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा अपात्र नाम कटाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी को किया जाए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जो युवा वोटर 1 जनवरी 2026 को या उससे पहले 18 साल के हो गए हैं या 1 अक्टूबर 2026 तक हो जाएंगे, उन्हें फार्म-6 में घोषणा पत्र के साथ आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सभी योग्य युवा वोटरों के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने के लिए पूरे राज्य में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। उन्होन आगे बताया कि सभी मतदाताओं एवं सभी राजनैतिक दलों की सहभागिता से 18/12/2025 तक, कुल 7,40,212 मतदाताओं में से 6,65,504 मतदाताओं ने अपने गणना प्रपत्र जमा करवाए, जो एसआईआर के प्रथम चरण में व्यापक सहभागिता को दर्शाता है। इस चरण की सफलता 03 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, 16 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, 18 अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तथा 889 मतदान केंद्रों पर तैनात बीएलओ के समन्वित प्रयासों का परिणाम है। उन्होने बताया कि प्रमुख राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों सहित क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने भी सक्रिय सहभागिता की तथा तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1690 बूथ लेवल एजेंट नियुक्त किए।
बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र शर्मा एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।






















