

सूरजपुर: कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एस. जयवर्धन ने उत्कृष्ट आंगनबाड़ी निर्माण उल्लेखनीय योगदान देने वाले सरपंचों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । जिले के सभी जनपदों से एक-एक उत्कृष्ट आंगनबाड़ी बनाने वाले सरपंचों को यह सम्मान प्रदान किया गया। सम्मानित सरपंचों में जनपद भैयाथान के ग्राम पंचायत धरतीपारा की सरपंच सविता सिंह, जनपद ओडगी के ग्राम पंचायत इंदरपुर के सरपंच शिव प्रसाद सिंह, जनपद प्रतापपुर के ग्राम पंचायत डंडकरवा की सरपंच रंगबस मरावी शामिल रहीं।इसके अलावा जनपद प्रेमनगर के ग्राम पंचायत नवापाराकला के सरपंच प्रभु नारायण श्याम, जनपद रामानुजनगर के ग्राम पंचायत मोहनपुर की सरपंच सुमित्रा सिंह एवं जनपद सूरजपुर के ग्राम पंचायत डेडरी के सरपंच कमता प्रसाद सिंह को भी सम्मानित किया गया।परिणाम स्वरूप यह सम्मान आंगनबाड़ी केंद्रों के विकास और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सरपंचों के समर्पण पर दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र सिंह पाटले व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।






















