

अंबिकापुर: कलेक्टर अजीत वसंत ने मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की पहली बैठक ली। उन्होंने कहा कि शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ आमजनों तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। इसलिए गम्भीरतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें,सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने समर्थन मूल्य पर जिले में जारी धान खरीदी की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए जिले में अब तक कि गई खरीदी, खरीदी केंद्रों में किसानों हेतु व्यवस्था एवं सुविधाओं, संवेदनशील केंद्रों,अवैध धान के भंडारण एवं परिवहन पर की जा रही कार्रवाई सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पात्र किसानों को धान खरीदी में किसी प्रकार की समस्या ना हो तथा अवैध धान पर कार्रवाई हो। राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम नियमित खरीदी केंद्रों में जाकर जांच करें। उन्होंने किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या समस्या की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने निर्देशित किया तथा कहा कि सभी समितियों में उपार्जन प्रक्रिया पारदर्शी एवं समयबद्ध होनी चाहिए। धान का समय पर उठाव, रकबा समर्पण, सत्यापन कार्यवाही सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि राइस मिलरों द्वारा उठाव की जांच हेतु जिला स्तर पर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाएगी। गाड़ी में धान लोड करने के पश्चात समिति के कर्मचारी जिला कार्यालय में बनाए गए सेंटर के मोबाइल नंबर पर विडियो कालिंग कर उक्त धान लोड गाड़ी का विवरण सहित सत्यापन कराएंगे, कि वास्तव में कितना धान लोड है, जिससे कि समिति से धान की वास्तविक उठाव की जांच की जा सकेगी।उन्होंने कहा कि धान खरीदी प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी, शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने विभागों में जारी भर्ती प्रकिया की जानकारी लेते हए कहा कि सभी विभाग जिनमें विभिन्न पदों पर भर्ती की जानी है। वे भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी, नियमानुसार, निर्विवादित होना सुनिश्चित करें। प्रक्रिया में लापरवाही की शिकायत प्राप्त ना हो, इसका ध्यान रखें। बैठक में उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपार आईडी में बच्चों की शत-प्रतिशत एंट्री सुनिश्चित करें। ऐसे बच्चों की सूची उपलब्ध कराएं, जिनका जन्म प्रमाण पत्र नहीं है। सभी एसडीएम प्रकरण तैयार कर जन्म प्रमाण पत्र बनाने की कार्यवाही करें, ताकि अपार आईडी में एंट्री में समस्या ना हो। वहीं उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे जो आगामी शिक्षा सत्र में पहली कक्षा में भर्ती लेंगे, उनका जाति प्रमाण बनाना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि आम जनता की विभिन्न मांगो एवं समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर जनदर्शन अब प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे से आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि लोक सेवा गारंटी से सम्बंधित प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाएं,आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया पर ऑपरेटर की ट्रेनिंग आयोजित करें। ताकि आवेदन में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो और समय सीमा में निराकरण किया जा सके। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने कहा कि प्राथमिकता के साथ आवास पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। आवास चौपाल लगाकर हितग्राहियों से बात कर निर्माण के दौरान आ रही समस्याओं का निराकरण करें तथा उन्हें तेजी से कार्य पूर्ण कराने प्रोत्साहित करें। उन्होंने बैठक में कहा कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण पर कार्रवाई हो। वहीं उन्होंने जिले में अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों पर नियमानुसार निराकरण करने निर्देशित किया। बैठक में समय सीमा के विभागवार लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक, राम सिंह ठाकुर, अमृत लाल ध्रुव, नगर निगम कमिश्नर डी एन कश्यप एवं विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।






















