बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। थाना उसूर क्षेत्र अंतर्गत कर्रेगुट्टा हिल्स के डोलीगुट्टा चोटी इलाके में सघन सर्चिंग अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा जमीन में छिपाकर रखा गया अवैध डम्प बरामद किया गया है। इस डम्प में हथियारों की मरम्मत से जुड़े उपकरण, बीजीएल सेल निर्माण सामग्री और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री शामिल है।

जानकारी के अनुसार, FOB ताड़पाला घाटी क्षेत्र के जंगलों में जिला बल, कोबरा 204 और सीआरपीएफ 196 बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों को माओवादियों द्वारा लगाए गए दो प्रेशर आईईडी भी मिले, जिन्हें कोबरा-204 की बीडीडी टीम ने मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया।बरामद सामग्री में हैंड फ्लाई प्रेस, बड़ी संख्या में बीजीएल सेल (छोटे, मध्यम और बड़े आकार), बीजीएल टेल, स्टील प्लेट, स्क्रू ड्राइवर, हैक्सा ब्लेड, प्लायर सहित हथियार मरम्मत के अन्य भारी उपकरण शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि माओवादी इन सामग्रियों का उपयोग बड़े हमले की तैयारी के लिए कर रहे थे।

सुरक्षा बलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से माओवादियों की इस साजिश को समय रहते विफल कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!