

रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। नवा रायपुर स्थित मंत्रालय से 22 दिसंबर 2025 को जारी आदेश के तहत तीन आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

वहीं कांकेर हिंसा के बाद वर्ष 2011 बैच के आईपीएस इंदिरा कल्याण ऐलेसेला को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल उत्तरी रेंज, सरगुजा की जिम्मेदारी दी गई है। वे इससे पहले कांकेर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।






















