

रायपुर/अंबिकापुर: राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 के अंबिकापुर शहरी क्षेत्र में बी.टी. पैच रिपेयर कार्य की गुणवत्ता में गंभीर कमी पाए जाने के बाद लोक निर्माण विभाग ने कार्रवाई की है। लोक निर्माण विभाग, नवा रायपुर के प्रमुख अभियंता ने उपअभियंता नवीन सिन्हा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर 2025 को बी.टी. पैच रिपेयर कार्य का वीडियो जारी हुआ, जिसमें कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाई गई। इसके बाद अधीक्षण अभियंता, बिलासपुर ने पत्र और फोटोग्राफ के माध्यम से मुख्य अभियंता, रायपुर को रिपोर्ट भेजी। जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने के कारण नवीन सिन्हा को निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय अधीक्षण अभियंता, बिलासपुर रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।






















