Rohit Tomar Case: सुप्रीम कोर्ट से रायपुर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर को बड़ी कानूनी राहत मिली है. कोर्ट ने पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में दर्ज चार मामलों में उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. ये चारों एफआईआर जून और जुलाई 2025 के दौरान दर्ज की गई थीं, जिनमें रोहित तोमर पर पीड़ितों को डराने-धमकाने और अधिक ब्याज वसूलने के आरोप लगे थे.

रोहित तोमर को बड़ी राहत, 4 मामलों में गिरफ्तारी पर लगी रोक
हालांकि यह राहत रोहित तोमर के लिए पूरी तरह सुरक्षित कवच नहीं है. सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश सिर्फ उन चार मामलों तक सीमित है, जिनमें अग्रिम जमानत की मांग की गई थी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रोहित तोमर पर दर्ज अन्य आपराधिक मामलों में गिरफ्तारी और जांच की कार्रवाई जारी रहेगी.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!