

जशपुर: जशपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुरनानगर स्थित तुरीटोंगरी में हुई कथित हत्या के मामले में बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। इस प्रकरण में मृतक के रूप में दर्ज किया गया युवक सीमित खाखा जीवित पाया गया है, जिससे पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया है।
जशपुर पुलिस के अनुसार 18 अक्टूबर 2025 को तुरीटोंगरी क्षेत्र में एक अधजला शव मिलने की सूचना मिली थी। शव का अधिकांश हिस्सा जला होने के कारण पहचान मुश्किल थी। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया, जिसमें मौत का कारण हत्यात्मक पाया गया। इसके बाद थाना सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 297/2025 के तहत बी.एन.एस. की धारा 103(1), 238(क) एवं 61(2) में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
शव की पहचान कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष कराई गई, जहां मृतक की मां, पत्नी और भाई ने शव को सीमित खाखा के रूप में पहचान लिया था। इसके साथ ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट द्वारा सीन ऑफ क्राइम का रिकंस्ट्रक्शन भी कराया गया। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष हत्या करना स्वीकार भी किया था।हालांकि, हाल ही में सीमित खाखा के जीवित होने की सूचना सामने आई। पूछताछ में उसने बताया कि वह पिछले कुछ महीनों से झारखंड के हजारीबाग क्षेत्र में मजदूरी कर रहा था। उसके वापस गांव लौटने पर परिजनों ने सिटी कोतवाली जशपुर में इसकी सूचना दी, जिसके बाद पूरे मामले की पुनः समीक्षा की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में वास्तविक मृतक की पहचान के लिए राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई है। परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पूर्व में की गई कार्रवाई वैधानिक प्रक्रिया के तहत हुई थी। फिलहाल मामले की जांच जारी है और गिरफ्तार आरोपियों की रिहाई हेतु वैधानिक प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि वास्तविक मृतक की पतासाजी और पूरे घटनाक्रम की गहन जांच की जा रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।






















