मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही एक्सीडेंट का शिकार हो गईं, जब मुंबई में उनकी कार को एक शराबी ड्राइवर ने टक्कर मार दी। यह सड़क दुर्घटना बीती रात हुई, जब नोरा फतेही डीजे डेविड गुएटा के कॉन्सर्ट में शामिल होने जा रही थीं। अचानक नशे में धुत एक शख्स ने अपनी कार से उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में नोरा फतेही को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

हादसे की जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद एहतियातन एक्ट्रेस को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई। जांच में सामने आया कि दूसरी कार का चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। नोरा फतेही एक्सीडेंट की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस चिंता में पड़ गए थे।

हालांकि, जैसे ही यह साफ हुआ कि एक्ट्रेस पूरी तरह सुरक्षित हैं, फैंस ने राहत की सांस ली। नोरा फतेही की टीम की ओर से भी यह पुष्टि की गई कि उन्हें किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है और वह ठीक हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस से की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई। उनके दमदार डांस मूव्स और स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें यूथ के बीच बेहद लोकप्रिय बना दिया है। उन्होंने साल 2014 में फिल्म ‘रोर’ से एक्टिंग डेब्यू किया था और हिंदी के साथ-साथ तेलुगू व मलयालम फिल्मों में भी काम किया है।

आने वाले समय में नोरा फतेही कन्नड़ फिल्म ‘केडी – द डेविल’ और ‘कंचना 4’ में नजर आएंगी, जो साल 2026 में रिलीज होंगी। नोरा फतेही एक्सीडेंट के बावजूद फैंस अब उनकी आगामी फिल्मों को लेकर उत्साहित हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!