नई दिल्ली: आज 21 दिसंबर, रविवार है और देशभर में पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम जारी कर दिए गए हैं. सरकारी तेल कंपनियां हर दिन की तरह आज भी सुबह 6 बजे ईंधन के नए रेट अपडेट करती हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज पेट्रोल ₹94.77 प्रति लीटर और डीजल ₹87.67 प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है. लगातार कुछ समय से ईंधन की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है, जिससे आम लोगों को राहत मिली है.

अगर आप आज गाड़ी में टंकी फुल कराने की योजना बना रहे हैं, तो अपने शहर के लेटेस्ट पेट्रोल-डीजल रेट जरूर चेक कर लें. अलग-अलग राज्यों में वैट और स्थानीय करों के कारण ईंधन की कीमतों में अंतर देखने को मिलता है. आप अपने मोबाइल से एसएमएस या तेल कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप के जरिए आसानी से अपने शहर के ताजा रेट जान सकते हैं.

क्या हैं आपके शहर के पेट्रोल के रेट:

शहरकीमतबदलाव
नई दिल्ली₹94.770
कोलकाता₹105.410
मुंबई₹103.540
चेन्नई₹101.230.2
गुड़गांव₹95.36-0.06
नोएडा₹94.74-0.14
बैंगलोर₹102.920
भुवनेश्वर₹100.97-0.19
चंडीगढ़₹94.300
हैदराबाद₹107.460
जयपुर₹104.910.19
लखनऊ₹94.690
पटना₹105.41-0.06
तिरुवनंतपुरम₹107.480

क्या हैं आपके शहर के डीजल के रेट:

शहरकीमतबदलाव
नई दिल्ली₹87.670
कोलकाता₹92.020
मुंबई₹90.030
चेन्नई₹92.810.2
गुड़गांव₹87.82-0.06
नोएडा₹87.81-0.17
बैंगलोर₹90.990
भुवनेश्वर₹92.55-0.19
चंडीगढ़₹82.450
हैदराबाद₹95.700
जयपुर₹90.380.17
लखनऊ₹87.810
पटना₹91.66-0.05
तिरुवनंतपुरम₹96.480

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!