

सूरजपुर: जिले में जारी धान खरीदी के मध्य आज कलेक्टर एस. जयवर्धन ने धान मिलर्स की समीक्षा बैठक ली। बैठक में खाद्य विभाग के अधिकारी, डीएमओ मार्कफेड, डीएम नागरिक आपूर्ति निगम, एफसीआई के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष शैलेष गोयल भी मौजूद थे।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री जयवर्धन ने गोदामों की स्थिति, धान उठाव की वर्तमान स्थिति, मिलर्स के पास बारदाना की उपलब्धता की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान उठाव की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा न आए और खरीदी केंद्रों में धान का समयबद्ध उठाव सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने मिल पंजीयन अनुबंध, बैंक गारंटी जमा करने की स्थिति, धान उठाव में तेजी लाने, समितियों में समय पर बारदाना जमा कराने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मिलर्स के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप धान खरीदी एवं उठाव की प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारु रूप से संचालित की जाए।उन्होंने सभी संबंधित विभागों एवं मिलर्स से कहा कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और जिले में धान खरीदी व्यवस्था प्रभावी रूप से संचालित हो सके।






















