बलरामपुर/राजपुर। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, पतरातु राजपुर में शैक्षणिक सत्र 2025–26 का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शनिवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की थीम “भारतीय संस्कृति – हमारा गौरव” रही, जिसमें एलकेजी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत, सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की कड़ी में बच्चों ने भारत की विविध लोक-संस्कृतियों, परंपराओं और नृत्य शैलियों को जीवंत रूप में मंच पर प्रस्तुत कर दर्शकों की भरपूर सराहना बटोरी।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर देवेंद्र प्रधान, मणिराम यादव जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर तथा अरविंद गुप्ता विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजपुर की उपस्थिति रही। इनके साथ बड़ी संख्या में अभिभावकगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी–कर्मचारी एवं मीडिया प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गणेश वंदना, छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, हरियाणवी, कश्मीरी, गुजराती, पंजाबी, राजस्थानी, असमिया एवं दक्षिण भारतीय नृत्य, नाटक, स्किट तथा बॉलीवुड व वेस्टर्न डांस जैसी रंगारंग प्रस्तुतियां शामिल रहीं। बच्चों की प्रस्तुतियों ने भारतीय सांस्कृतिक विविधता को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया।

विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के सर्वांगीण विकास को बल मिलता है। साथ ही उन्होंने सभी को आगामी पर्व क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम के सफल आयोजन से विद्यालय परिसर उत्सवमय बना रहा और उपस्थित जनसमूह ने बच्चों के प्रदर्शन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!