

सूरजपुर: कलेक्टर एस. जयवर्धन द्वारा विकासखंड भैयाथान के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों तथा रेडी टू ईट प्लांट का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी भी उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों एवं गर्भवती माताओं को दी जा रही सेवाओं, पोषण आहार की गुणवत्ता, उपस्थिति पंजी तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने केंद्रों में बच्चों के पोषण स्तर पर विशेष ध्यान देने और शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
रेडी टू ईट प्लांट के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पोषण आहार निर्माण प्रक्रिया, स्वच्छता, गुणवत्ता नियंत्रण एवं भंडारण व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्धारित मानकों के अनुरूप गुणवत्तायुक्त पोषण आहार का निर्माण एवं वितरण किया जाए।कलेक्टर श्री जयवर्धन ने अधिकारियों से कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों एवं रेडी टू ईट प्लांट की नियमित मॉनिटरिंग की जाए, ताकि बच्चों एवं महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण पोषण उपलब्ध कराया जा सके।






















