

कोरबा: कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में दंतैल हाथी की मौजूदगी से एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया है। दल से भटक कर जंगल में घूम रहा हाथी, जिसने पहले चार लोगों की जान ली थी, अब अजगरबहार से आगे बढ़ते हुए बालको वन परिक्षेत्र में प्रवेश कर गया है। हाथी की ताजा लोकेशन परसाखोला के जंगल के आसपास बताई जा रही है, जिससे आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दंतैल हाथी शुक्रवार रात सरायपाली–भटगांव मार्ग होते हुए परसाखोला के जंगल पहुंचा और लगातार आगे बढ़ता रहा। शनिवार सुबह करीब 9 बजे हाथी केसलपुर गांव के पास जंगल में देखा गया। अनुमान है कि हाथी केसला, गहनिया होते हुए पसरखेत रेंज की ओर लौट सकता है।
हाथी की आवाजाही को देखते हुए वन विभाग की टीमें पूरी तरह सतर्क हैं। रात भर वन अमला ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रभावित क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करता रहा और हाथी की हर गतिविधि पर नजर रखी गई। परसाखोला के आसपास नवाडीह, टापरा, सुवरधार, बेला, केसला, गहनिया, दूधीटांगर सहित कई गांवों में सतर्कता अलर्ट जारी किया गया है।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल की ओर न जाएं और अकेले आवाजाही से बचें। वहीं हाथी की मौजूदगी को देखते हुए केसला, फुटहामुड़ा, गहनिया मार्ग पर स्थित कॉफी प्वाइंट सहित अन्य पिकनिक स्पॉट की ओर जाने वाले रास्तों पर आवाजाही रोक दी गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पिकनिक या जंगल भ्रमण की योजना बनाने वाले लोग फिलहाल अपना कार्यक्रम स्थगित करें।






















