

लखनपुर। प्रिंस सोनी: थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलदगी पुलिया के समीप शुक्रवार शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक शिक्षिका की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका शिक्षिका अंकिता सिंह शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुसु में पदस्थ थीं। वे प्रतिदिन विद्यालय के ही शिक्षक हितेश बोई के साथ स्कूटी से स्कूल आना-जाना करती थीं। शुक्रवार 19 दिसंबर को शाम करीब 4 बजे विद्यालय की छुट्टी के बाद दोनों स्कूटी से लखनपुर लौट रहे थे। इसी दौरान बेलदगी पुलिया के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में स्कूटी के पीछे बैठी शिक्षिका अंकिता सिंह के सिर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मर्चुरी में रखवाया गया और परिजनों को सूचना दी गई।घटना के बाद शिक्षा विभाग में शोक का माहौल व्याप्त है। वहीं हादसे में शामिल शिक्षक हितेश बोई सदमे में हैं और बयान देने की स्थिति में नहीं बताए जा रहे। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई।






















