

सूरजपुर: सूरजपुर जिले में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर चौकी बसदेई पुलिस ने चोरी के कोयले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 दिसंबर 2025 को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुसमुसी खालपारा निवासी मनोज साहू ने अपने घर में अवैध रूप से चोरी का पत्थर कोयला छिपाकर रखा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी।तलाशी के दौरान आरोपी के घर से लगभग 2 टन पत्थर कोयला, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 हजार रुपये बताई जा रही है, बरामद किया गया। कोयला चोरी का होने की पूर्ण आशंका पर पुलिस ने उसे जब्त कर लिया।
पूछताछ में आरोपी मनोज साहू पिता प्रहलाद साहू (उम्र 29 वर्ष)ने स्वीकार किया कि वह उक्त कोयला भास्करपारा ओपन कास्ट माइंस से चोरी कर बिक्री के उद्देश्य से अपने घर लाया था। मामले में आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 35(1-घ)/303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में चोरी व अवैध गतिविधियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त अभियान जारी रहेगा।






















