

MP News: मध्य प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार सुबह प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई. ठंडी हवाओं और कोहरे के कारण लाेगों को सुबह और शाम कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. इसका असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है.
दिल्ली से इंदौर- भोपाल आने वाली ट्रेनें हुई लेट
घने कोहरे का सीधा असर यातायात व्यवस्था पर पड़ा. दिल्ली से इंदौर और भोपाल आने वाली कई ट्रेनें देरी से चलीं. पंजाब मेल करीब 2 घंटे 30 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस 1 घंटा, झेलम एक्सप्रेस 6 घंटे, मालवा एक्सप्रेस 5 घंटे, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट, केरल एक्सप्रेस 8 घंटे, कर्नाटक एक्सप्रेस 4 घंटे 15 मिनट, इंदौर इंटरसिटी एसएफ एक्सप्रेस 2 घंटे और डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस लगभग 1 घंटा 35 मिनट देरी से चली.
हवाई सेवाएं भी रही प्रभावित
हवाई सेवाएं भी प्रभावित रहीं. भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, गोवा और बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट्स 20 मिनट से लेकर एक घंटे तक देरी से रवाना हुईं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का असर बना रह सकता है.
प्रदेश ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर
सुबह के समय ग्वालियर में रात से ही कोहरा बना रहा, जो करीब 9 बजे तक नहीं छंट सका. वहीं रीवा में हालात सबसे ज्यादा खराब रहे, जहां 50 मीटर के बाद कुछ भी स्पष्ट नजर नहीं आया. दतिया और सागर में दृश्यता 200 से 500 मीटर के बीच रही, जबकि ग्वालियर, सतना, जबलपुर और नौगा्रव में यह 500 से 1000 मीटर तक दर्ज की गई. इंदौर, मंडला और खजुराहो में 1 से 2 किलोमीटर तथा भोपाल, उज्जैन, राजगढ़ दमोह और उमरिया में 2 से 4 किलोमीटर तक दृश्यता रही.
भोपाल में भी छाया कोहरा
राजधानी भोपाल में भी सुबह से कोहरे का असर बना रहा. कई इलाकों में कम दृश्यता के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सर्द हवाओं ने ठंड का अहसास और बढ़ा दिया. गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई. बड़े शहरों में इंदौर का तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. शिवपुरी में पारा 4 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे वह प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. राजगढ़ में 5, पचमढ़ी में 5.6, मलाजखंड में 6.8, रायसेन में 7.4 और मंडला में 7.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.






















