

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ में 3200 करोड़ के शराब घोटाला मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई की है. ED की टीम ने पूर्व CM भूपेश बघेल की उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया है. आज सौम्या चौरसिया को विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजने की मांग की गई है.
सौम्या चौरसिया के लिए 14 दिनों की रिमांड की मांग
निलंबित IAS सौम्या चौरसिया को 16 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. इस गिरफ्तारी के बाद ED को उनकी तीन दिनों की रिमांड दी गई थी. आज रिमांड खत्म होने के बाद सौम्या चौरसिया की ED की विशेष कोर्ट में पेशी की गई, जहां 14 दिनों की न्यायिक रिमांड की मांग की गई है. दो दिनों से लगातार सौम्या चौरसिया से पूछताछ की जा रही है.
रिटायर्ड IAS निरंजन दास की भी गिरफ्तारी
3200 करोड़ के शराब घोटाला मामले में ED ने एक और बड़ा एक्शन लिया है. सौम्या चौरसिया के बाद रिटायर्ड IAS निरंजन दास की भी गिरफ्तारी की गई है. वह पहले से जेल में बंद हैं. EOW ने उन्हें गिरफ्तार किया था. अब ED की टीम निरंजन दास से पूछताछ करेगी.






















