

बीजापुर: जिले के इंद्रावती क्षेत्र अंतर्गत आदवाडा–कोटमेटा के घने जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई।
मुठभेड़ स्थल से एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया है। मारे गए नक्सली की पहचान 5 लाख रुपये के इनामी फगुनू माड़वी के रूप में हुई है, जो ACM (एरिया कमेटी मेंबर), भैरमगढ़ एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य था।
सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से .303 राइफल, मैग्जीन, 9 एमएम पिस्टल, स्कैनर सेट, विस्फोटक सामग्री, माओवादी पर्चे सहित अन्य नक्सली सामग्री बरामद की है। इससे क्षेत्र में नक्सलियों की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। इस घटना की पुष्टि करते हुए एसपी डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने की है।






















