

सूरजपुर: यूनिसेफ व एग्रिकॉन फाऊंडेशन द्वारा आयोजित नोनी जोहार 4.0 कार्यक्रम का आयोजन रायपुर के होटल बेबीलान इंटरनेशनल में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत 02 दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है, जिसमें 15 जिलों (सुरजपुर, जांजगीर चांपा, जशपुर, बिलासपुर, दुर्ग, धमतरी, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, कबीरधाम, दंतेवाड़ा, बीजापुर, महासमुंद, सुकमा, कांकेर) के 10 से 15 सर्वश्रेष्ठ युवोदय वॉलेंटियर को अपनें ग्राम पंचायत या अपनें समाज में अच्छे कार्यों से बदलाव लाने पर चयन और सम्मानित किया जाता है। जिसके तहत यूनिसेफ नोनी जोहार कार्यक्रम में सुरजपुर जिले के ब्लॉक ओढ़गी, सूरजपुर और भैयाथान से भी 10 युवोदय वोलिंटियर का चयन हुआ है।






















