अंबिकापुर: सरगुजा जिले के मणिपुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के बाद हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग सहित कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना मणिपुर और साइबर सेल अंबिकापुर की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

जानकारी के अनुसार  राहुल सोनवानी, निवासी मणिपुर चौक ने थाना मणिपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 15 दिसंबर 2025 की रात करीब 9:30 बजे वह अपने दोस्तों के साथ बस स्टैंड मणिपुर में खड़ा था। इसी दौरान आरोपियों ने आपसी विवाद को लेकर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ मारपीट कर मौके से फरार हो गए।प्रार्थी की शिकायत पर थाना मणिपुर में अपराध क्रमांक 329/2025 के तहत बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। जांच के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण, गवाहों से पूछताछ एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल (आईपीएस) के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने 17 दिसंबर को आरोपियों राजा साहू उर्फ संजय, उदय साहू, रोशन सोनी, आकाश यादव, विशाल साहू सहित दो नाबालिगों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया।पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मणिपुर सी.पी. तिवारी सहित थाना स्टाफ और साइबर सेल अंबिकापुर की टीम की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!