

बलरामपुर: जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत ब्लॉक सरपंच संघ अध्यक्ष पद का धरम मंडा के समीप स्थित सामुदायिक भवन में चुनाव किया गया। अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए चार सरपंचो के द्वारा अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर हिस्सा लिया, जिसमें टाटीझरिया के सरपंच संतोष इंदवार को बहुमत मिली।
सरपंच संघ के चुनाव को लेकर सभी ग्राम पंचायत के सरपंच शुरुआत से ही जागरूक नगर आ रहें थे. हालांकि कुसमी में ब्लॉक सरपंच संघ का चुनाव लंबे समय के बाद राजनितिक दखल पर हुई हैं। पूर्व में सरपंच संघ के अध्यक्ष पद पर मनोनीत चयन कि जाती रही गई हैं। तथा राजनीतिक गुटों में बटने के कारण इस बार चुनाव पद्धति पर संघ का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया हैं।
सरपंच संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव प्रक्रिया में संतोष इंजीनियर, बलदेव नगेसिया, नन्हे लकड़ा, बिंदु सिंह ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर चुनाव में हिस्सा लिया. जिस चुनाव विकास खण्ड कुसमी में कुल 77 ग्राम पंचायतो में से 73 ग्राम पंचायत के सरपंचों ने अपने – अपने मतों का दान किया।
इस मतदान में संतोष इंजीनियर को 38 मत, बलदेव नगेसिया को 25 मत, नन्हे लकड़ा को 10 मत मिला तथा बिंदु सिंह निरंक रहीं। इस प्रकार संतोष इंजीनियर कुल 38 मत पाकर 13 मतों से विजय हासिल कर सरपंच संघ कुसमी के अध्यक्ष पद पर काबिज हो गए।
गिनती प्रक्रिया के बाद संतोष इंदवार के विजय कि घोषणा सुनते ही उपस्थित समर्थनो ने संतोष इंदवार के जिंदाबाद का नारा लगाना शुरु कर दिया. जीत से खुश उपस्थित सरपंचो ने संतोष इंजीनियर का माल्यार्पण के साथ पुष्प गुच्छ भेंट कर मिठाई खिलाई ।
इस अवसर पर संतोष इंदवार ने सरपंच संघ अध्यक्ष पद पर कब्ज़ा हासिल करने के बाद कहा सरपंचों की समस्याओं को लेकर हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा। ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्यों के लिए किसी भी तरह की बाधाओ पर मैं सरपंचों का साथ दूंगा। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सदैव सरपंचो के हित में काम करने में मदद करूँगा।





















