बलरामपुर/राजपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर नगर में आज हिंदू सम्मेलन का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ।सम्मेलन का आयोजन राजपुर हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदू समाज में सांस्कृतिक चेतना, सामाजिक एकता एवं धर्म के प्रति जागरूकता को सुदृढ़ करना रहा। सम्मेलन में बड़ी संख्या में नगरवासी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार सर्वप्रथम श्रीराम भजन के साथ शुभारंभ हुआ। इसके पश्चात विद्यार्थियों एवं कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं। इसके बाद भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रभक्ति का भाव प्रकट किया गया।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता रामशंकर पैंकरा उपस्थित रहे। अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता मालती देवी ने की।मुख्य वक्ता के रूप में अभय राम कुंभकार प्रांत प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़, ने हिंदू समाज की सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक समरसता एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रेरक उद्बोधन दिया।

विशिष्ट रूप से उपस्थित पदाधिकारियों में मनोज गुप्ता जिला संघ चालक, हेमंत नाग सरगुजा विभाग प्रचारक तथा आत्म शरण उपाध्याय बलरामपुर जिला प्रचारक शामिल रहे। वक्ताओं ने एकजुट होकर समाजहित में कार्य करने, सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण तथा सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया।कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों एवं उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!