जशपुर: छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का जवान बनकर नौकरी दिलाने के नाम पर दो महिलाओं से ठगी करने वाले आरोपी को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी ने पुलिस की वर्दी पहनकर कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी पहुंच बताकर महिलाओं को झांसे में लिया और दो लाख रुपये ठग लिए।

मामला थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी पुन्नी लाल अनंत (27 वर्ष) निवासी ग्राम टाडा दर्रीकापा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर, जशपुर में किराए के मकान में रहकर खुद को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का सिपाही बताता था और वर्दी पहनकर कलेक्ट्रेट परिसर में घूमता था।दिनांक 8 दिसंबर 2025 को प्रार्थिया सीमा बाई (39 वर्ष) निवासी झरगांव, चौकी सोनक्यारी ने थाना सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार 28 अगस्त 2025 को कलेक्ट्रेट परिसर जशपुर में उसकी मुलाकात वर्दीधारी व्यक्ति से हुई, जिसने अपना नाम पुन्नी लाल अनंत बताया और मत्स्य विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। आरोपी ने अपनी ऊंची पहुंच का दावा करते हुए चार लाख रुपये की मांग की, जिस पर विश्वास में आकर महिला ने दो लाख रुपये दे दिए।

आरोपी ने प्रार्थिया की भतीजी को भी डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नौकरी दिलाने का लालच देकर उसके दस्तावेज भी अपने पास रख लिए और तीन लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की। बाद में प्रार्थिया को पता चला कि आरोपी कोई पुलिसकर्मी नहीं है और उसके साथ धोखाधड़ी की गई है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 318(2) एवं 318(4)के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। घटना के बाद से फरार आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने बिलासपुर जिले के थाना कोटा क्षेत्र स्थित उसके गांव से घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया।पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से नौकरी दिलाने के नाम पर ली गई मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार भगत एवं आरक्षक विनोद तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि फर्जी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल जवान बनकर नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!