सूरजपुर: सूरजपुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी और सनसनीखेज कार्रवाई करते हुए जरही तहसील कार्यालय में पदस्थ एक बाबू को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद पूरे तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार आरोपी बाबू पर भूमि अधिग्रहण से संबंधित एक प्रकरण तैयार करने और उसे आगे बढ़ाने के बदले एक ग्रामीण से रिश्वत की मांग की जा रही थी। रिश्वत की मांग से परेशान ग्रामीण ने एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत की थी। शिकायत की प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर ACB ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई की।जैसे ही फरियादी ने तहसील कार्यालय में आरोपी बाबू को तय रकम 25 हजार रुपये सौंपी, पहले से तैनात ACB की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी के हाथ धुलवाकर केमिकल परीक्षण किया गया, जिसमें रिश्वत लेने की पुष्टि हुई। ACB ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि इस पूरी कार्रवाई को ACB की आठ सदस्यीय टीम ने अंजाम दिया, जिसमें निरीक्षक स्तर के अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे। टीम ने पूरी प्रक्रिया को नियमानुसार रिकॉर्ड किया है। ACB की इस कार्रवाई से सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!