CG Coal Scam: छत्तीसगढ़ के चर्चित कथित अवैध कोल लेवी वसूली मामले में आरोपी जयचंद कोसले के खिलाफ सोमवार को रायपुर की विशेष न्यायालय में 1,000 पेज का चार्जशीट पेश किया गया. जयचंद कोसले फिलहाल केन्द्रीय जेल रायपुर में बंद है.

जयचंद कोशले के खिलाफ चालान पेश
EOW और ACB की जांच के अनुसार जयचंद कोसले उर्फ जय तत्कालीन मुख्यमंत्री कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के अधीनस्थ रहते हुए निज सहायक के रूप में पदस्थ था. अवैध कोल लेवी वसूली से प्राप्त भारी नकद राशि का वास्तविक रिसीवर और मध्यस्थ वही था. जिसके खिलाफ 1000 पन्नों का चालान पेश किया गया है.

वॉट्सएप पर करोड़ों की लेनदेन समेत हुए कई खुलासे
जब्त डायरी में ‘जय’ नाम से दर्ज सभी एंट्रियां जयचंद कोसले और सौम्या चौरसिया से संबंधित बताई जा रही है. आरोप है कि इससे अवैध लेन-देन की पुष्टि होती है. वह रकम की रिसीविंग, कस्टडी और ट्रांसफर की पूरी श्रृंखला में अहम कड़ी रहा.

जयचंद कोसले ने सौम्या चौरसिया के निर्देश पर सूर्यकांत तिवारी के निवास सहित अन्य स्थानों से रकम रिसीव कर, उसे मनीष उपाध्याय या सौम्या चौरसिया की ओर से बताए गए व्यक्तियों तक पहुंचाया. इस तरह उसने करीब 7 से 8 करोड़ रुपये अवैध रूप से सौम्या चौरसिया के लिए प्राप्त किए.

चैट्स ने खोली पोल
जांच में सूर्यकांत तिवारी और अन्य आरोपियों के मोबाइल से डिजिटल साक्ष्य, व्हाट्सएप ग्रुप चैट्स और रियल-टाइम एंट्रियां मिलने की बात कही गई है, आरोप है कि इनमें ‘जय’ के नाम से कई प्रविष्टियां दर्ज हैं.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!