Sagar News के तहत मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक बेहद गंभीर और दर्दनाक मामला सामने आया है। नरयावली थाना क्षेत्र के चंदामऊ गांव में एक दलित परिवार के कच्चे मकान में आग लगने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि परिवार की एक युवती गंभीर रूप से झुलस गई है। यह घटना 5 दिसंबर की बताई जा रही है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

जानकारी के मुताबिक, चंदामऊ गांव में रहने वाले दलित परिवार का कच्चा घर अचानक आग की चपेट में आ गया। आग इतनी भीषण थी कि घर में मौजूद पूरा परिवार झुलस गया। परिवार के चार बच्चों में से दो बेटों की आग में झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

परिजनों ने इस घटना को हादसा मानने से इनकार करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि एक युवक उनकी बेटी को लगातार परेशान करता था। जब परिजनों ने इसका विरोध किया और उसे ऐसा करने से रोका, तो आरोपी ने कथित तौर पर बदले की भावना से घर में आग लगा दी। परिजनों का दावा है कि आगजनी की यह घटना जानबूझकर की गई है और इसमें साजिश की आशंका है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। सभी तथ्यों और आरोपों की पुष्टि के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों, आग लगने के कारणों और परिजनों के आरोपों की गहन जांच कर रही है।

Sagar News में सामने आई यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था बल्कि सामाजिक सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े करती है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जांच पूरी होने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!