

सूरजपुर: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के संदर्भ में राज्य में चल रहे निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार एन्यूमरेशन पीरियड 18 दिसंबर, मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 23 दिसंबर 2025 तथा अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किया जाएगा। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोग द्वारा जारी इस संशोधित कार्यक्रम की जानकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कार्यरत समस्त अधिकारी, बूथ लेवल अधिकारी, सुपरवाइजर एवं विशेष गहन पुनरीक्षण में नियुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारियों तक अनिवार्य रूप से पहुँचाई जाए, ताकि पुनरीक्षण कार्य समयबद्ध और सुचारू रूप से सम्पन्न हो सकंे।






















