

रायपुर : से किसानों के हित में एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि तुंहर टोकन ऐप अब पूरे 24 घंटे, यानी 24×7 उपलब्ध रहेगा। राज्य सरकार के इस फैसले से धान खरीदी की प्रक्रिया पहले से कहीं अधिक आसान और सुविधाजनक हो गई है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि धान खरीदी को सरल और सुगम बनाने के उद्देश्य से यह अहम निर्णय लिया गया है। अब किसानों को टोकन बुक करने के लिए किसी तय समय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। किसान दिन हो या रात, अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी तुंहर टोकन ऐप के जरिए टोकन प्राप्त कर सकेंगे। इससे तकनीकी दबाव, समय की पाबंदी और अनावश्यक भीड़ की समस्या से भी राहत मिलेगी।
सरकार के इस निर्णय के तहत किसानों को आगामी 20 दिनों तक, यानी 13 जनवरी तक अग्रिम टोकन लेने की सुविधा दी गई है। इससे किसान पहले से ही अपनी धान विक्रय की योजना बना सकेंगे और खरीदी केंद्रों पर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी। यह कदम खासतौर पर उन किसानों के लिए उपयोगी साबित होगा, जिन्हें पहले समय सीमा के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
इसके साथ ही राज्य सरकार ने छोटे और लघु किसानों को भी बड़ी राहत दी है। 2 एकड़ या उससे कम रकबा वाले किसानों के लिए टोकन लेने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी गई है। यह फैसला छोटे किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि उन्हें धान बेचने में किसी तरह की दिक्कत न हो।





















