नई दिल्ली। रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे की ओर से लेवल 1 के तहत आने वाले पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी प्रदान कर दी गई है। मंजूरी मिलने के बाद अब रेलवे की लेवल 1 की कुल 11 कैटेगरी के तहत करीब 22000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

कब आएगा नोटिफिकेशन

इस भर्ती के लिए आरआरबी महेन्द्रू के चेयरमैन संजय कुमार की ओर से दी गई डिटेल के मुताबिक नोटिफिकेशन इस माह के अंत में या जनवरी 2026 में जारी कर आवेदन स्टार्ट कर दिए जायेंगे।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से करीब 22 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

पद का नाम                पदों की संख्या

ट्रैक मेंटेनर ग्रेड 4         11000

ट्रैफिक बी प्वाइंट

5000

असिस्टेंट (एस एवं टी)

असिस्टेंट (सी एवं डब्ल्यू)

1500

असिस्टेंट (ऑपरेशन)

1000

असिस्टेंट लोको शीट

200

500

असिस्टेंट (टीआरडी)

800

असिस्टेंट (पी-वे)

300

असिस्टेंट (ट्रैक मशीन)

600

असिस्टेंट (ब्रिज)

600

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!