

तिल्दा-नेवरा : थाना क्षेत्र से घरेलू हिंसा का एक गंभीर मामला सामने आया है। तिल्दा-नेवरा घरेलू हिंसा मामला उस वक्त चर्चा में आ गया, जब सांकरा गांव में एक पति ने चरित्र संदेह के चलते अपनी ही पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता सत्या निषाद की शादी वर्ष 2019 में सामाजिक रीति-रिवाज से रिझन निषाद के साथ हुई थी। पीड़िता के पिता राज कुमार निषाद ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 12 दिसंबर की शाम वह अपनी बेटी को उसके ससुराल ग्राम सांकरा छोड़कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बेटी सत्या का फोन आया, जिसमें उसने बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट कर रहा है।
सूचना मिलते ही पिता तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि उनकी बेटी के सिर पर गंभीर चोट लगी थी और वह खून से लथपथ थी। बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने धारदार हथियार से सत्या के सिर पर हमला किया था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
पीड़िता को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस पूछताछ में सत्या ने बताया कि उसका पति लंबे समय से उसके चरित्र पर शक करता था और इसी बात को लेकर आए दिन विवाद होता था। पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
फिलहाल तिल्दा-नेवरा घरेलू हिंसा मामला की जांच जारी है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। यह घटना एक बार फिर घरेलू हिंसा और अविश्वास के खतरनाक परिणामों को उजागर करती है।





















