कोरबा : जिले से एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां Korba Child Accident में एक 6 वर्षीय मासूम बालक की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब घर में धान की मिसाई का काम चल रहा था और बच्चा पास में ही खेल रहा था। खेल-खेल में हुई एक चूक पूरे परिवार के लिए जीवनभर का दुख बन गई।

जानकारी के अनुसार, यह घटना दूरस्थ वनांचल क्षेत्र कोरबी चौकी अंतर्गत ग्राम लालपुर की है। गांव निवासी नंदलाल पांडव के 6 वर्षीय पुत्र ओम सत्यम घर में रखी पैरावट के ऊपर खेल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बच्चा पैरावट के ऊपर सिर के बल अल्टी-पल्टी मार रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह सीधे सिर के बल जमीन पर गिर पड़ा।

गिरने के बाद ओम सत्यम के सिर और गर्दन में गंभीर चोट आई और वह जोर-जोर से रोने लगा। परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो वे घबरा गए और बिना देर किए बच्चे को गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर बाद इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।

प्राथमिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि खेलते समय सिर पर आई गंभीर चोट ही मौत का कारण बनी। इस Korba Child Accident से पूरे गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वैधानिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया। यह हादसा एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा और घरेलू कार्यों के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत को उजागर करता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!