खदान विस्तार को लेकर ग्रामीणों की सहमति को बताया भ्रामक

लखनपुर/ प्रिंस सोनी: कांग्रेस नेता आदित्यायेश्वर शरण सिंह देव (आदि बाबा) शुक्रवार को लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसोडी कला पहुंचे जहां उन्होंने अमेरा खदान प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात करने पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए 3 दिसंबर को हुए घटना के संबंध में जानकारी ली। जहां ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2014 से अमेरा खदान विस्तार को लेकर लगातार ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया जा रहा था। समय-समय पर ग्राम सभा में प्रस्ताव पास का शासन प्रशासन को अवगत भी कराया गया था  और खदान विस्तार को लेकर जमीन देने से साफ इनकार किया गया था। पांचवी अनुसूचित क्षेत्र होने के बावजूद बिना किसी भी ग्राम सभा से बिना सहमति लिए  बल पूर्वक जबरन भू अर्जन किया गया है। वही ग्रामीणों का आरोप है कि विगत दिनों पूर्व क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री ने वीडियो में कहा कि अमेरा खदान विस्तार को लेकर ग्रामीणों के द्वारा सहमति बनी है। भाजपा जिला अध्यक्ष के द्वारा कोई बैठक ग्राम परसोडी कला में नहीं किया गया था बल्कि यह बैठक लखनपुर में किया गया था। इस तरह से लोगों के बीच भ्रम फैलारा फैलाया जा रहा है। ग्रामीणों को साफ कहना है कि वह अपनी जमीन खदान विस्तार के लिए नहीं देंगे। ग्रामीणों से मुलाकात करने के दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता अमित सिंह देव,रणविजय सिंह देव, वीरेंद्र सिंह देव, हिमांशु जायसवाल,जगरोपण यादव, इरशाद खान जयप्रकाश साहू दिल मोर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए आदित्यायेश्वर शरण सिंह देव ने कहा कि 3 दिसंबर को हिंसक घटना हुई जो आसंवेदन सील घटना है। प्रशासन और ग्रामीणों के बीच ऐसा मुठभेड़ नहीं होना चाहिए था। ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए थी। इस घटना से ग्रामीण और पुलिस दोनों घायल हुए हैं। कॉल बेरिंग एक्ट के तहत केंद्र सरकार के द्वारा कठोर तरीके से जमीन अधिग्रहण किया जा सकता है। कुछ त्रुटियां विसथापन और पुनर्वास क्रियान्वन सहित अन्य विषयों को लेकर के गांव के अस्तित्व बचाने आगे कानूनी कार्रवाई को लेकर आगे बढ़ेंगे। भाजपा कांग्रेस ना करके परसा कोल माइंस,अमेरा खदान विस्तार, मैनपाट बॉक्साइट खनन सहित सरगुजा संस्कृति को बचाए रखने एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ना होगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!