रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी और उत्तर भारत के बीच बेहतर रेल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बिलासपुर–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12441/12442) को प्रतिदिन संचालित करने की मांग की गई है। इस संबंध में संसद भवन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से औपचारिक मुलाकात कर प्रदेश की महत्वपूर्ण रेल आवश्यकताओं पर चर्चा की गई।

दो दिन की बजाय प्रतिदिन चलाने का आग्रह

प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंत्री से अनुरोध किया कि वर्तमान में सप्ताह में दो बार चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस की फ्रीक्वेंसी बढ़ाकर इसे दैनिक किया जाए। प्रतिदिन संचालन से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के यात्रियों को नई दिल्ली तक तेज़, सुगम और विश्वसनीय यात्रा सुविधा मिलेगी। साथ ही समय की बचत होगी और सीट उपलब्धता में भी सुधार आएगा।

रेल मंत्री ने आश्वासन दिया

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए जल्द ही फ्रीक्वेंसी बढ़ाने का आश्वासन दिया है। उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ के यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना रेलवे की प्राथमिकता है।

यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद

यदि राजधानी एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने का निर्णय होता है, तो यह कदम छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होगा। इससे प्रदेश की राष्ट्रीय राजधानी से कनेक्टिविटी और मजबूत होगी तथा यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा विकल्प उपलब्ध होंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!