

IAS Santosh Verma: IAS संतोष वर्मा, जो किसान कल्याण और कृषि विभाग में उपसचिव हैं, हाल ही में विवादों में घिरे हुए हैं। पहले उन्होंने ब्राह्मण समाज को लेकर विवादित बयान दिया था और अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वे कहते नजर आ रहे हैं, “कितनों को मारोगे, हर घर से संतोष वर्मा निकलेगा।”
सोशल मीडिया वीडियो वायरल
वीडियो में IAS संतोष वर्मा कह रहे हैं कि तुम कितने संतोष वर्मा को मारोगे, कितने जलाओगे, कितने निगल जाओगे। हर घर से एक संतोष वर्मा निकलेगा और किसी के पास इतनी ताकत नहीं होगी कि सभी को नष्ट कर सके। यह बयान भीम आर्मी प्रमुख और यूपी की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर के हवाले से बताया जा रहा है, हालांकि इसकी तारीख या संदर्भ की पुष्टि नहीं हो सकी।
अधिकारी ने बयान से पल्ला झाड़ा
जब विस्तार न्यूज के संवाददाता ने उनसे ब्राह्मण समाज और महिलाओं पर दिए गए विवादित बयानों के बारे में पूछा, तो IAS संतोष वर्मा ने जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “मुझे कुछ बोलना ही नहीं है। मुझे आप मजबूर नहीं कर सकते। मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया।”
ब्राह्मण समाज पर विवादित टिप्पणी
23 नवंबर को भोपाल के आंबेडकर मैदान में अजाक्स के प्रांतीय सम्मेलन में IAS संतोष वर्मा ने कहा था कि आरक्षण तभी मिलना चाहिए जब उनके बेटे से ब्राह्मण समाज की लड़की का संबंध हो। इसी बयान ने उन्हें चर्चा में ला दिया।





















