

बलरामपुर/राजपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम ठरकी में मंगलवार देर रात खनिज विभाग के सेवा निवृत्त सर्वेयर ने अपनी पत्नी की लोहे के टांगी से वार कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मृतका के पुत्र ने पुलिस को दी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम ठरकी निवासी आरोपी ठिभू केरकेट्टा (75 वर्ष) ने अपने पुत्र सुनील केरकेट्टा को बीती रात लगभग 1 बजे मोबाइल फ़ोन पर बताया कि उसने अपनी पत्नी महेश्वरी केरकेट्टा(74 वर्षीय) की टांगी से हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही सुनील, जो घटनास्थल से लगभग 150 मीटर दूर रहता है, तत्काल मौके पर पहुँचा और पिता से घर का दरवाजा खुलवाया। घर के अंदर परछी में पलंग के नीचे जमीन पर महेश्वरी का रक्तरंजित शव पड़ा हुआ मिला। मृतका के बाएँ कान के नीचे टांगी से गहरा घाव था और काफी मात्रा में खून बहा था।

सुनील के पूछने पर आरोपी पिता ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वर्ष 2009 में 19 दिसंबर को वह खनिज विभाग अंबिकापुर में सर्वेयर के पद पर कार्यरत था। उसी समय अंबिकापुर का एक वाहन चालक उसके साथ ग्राम ठरकी आया था। आरोपी ने दावा किया कि उस रात उसकी पत्नी महेश्वरी उसके साथ एक ही खाट पर सोई थी, इसी बात को लेकर वर्षों से मन में विवाद और शक बना हुआ था। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसी पुराने विवाद के कारण उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।हत्या के बाद आरोपी ने अपनी बेटी अनिता तिर्की (अंबिकापुर) और बहू ललिता भगत (मठपारा, अंबिकापुर) को भी घटना की जानकारी फोन पर दी।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और जीरो में मर्ग इंटीमेशन व अपराध दर्ज कर पंचनामा, सबूत संकलन व आगे की विवेचना शुरू कर दी है। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है।ग्रामीण क्षेत्र में इस सनसनीखेज घटना से दहशत का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।






















